रसूलाबाद इलाके में रहने वाले इविवि के एक प्रोफेसर व उनके परिवार को महबूबा गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया है। प्रोफेसर मार्च में दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन की मरकज से लौटे थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की दो परीक्षाओं में ड्यूटी भी की, लेकिन मरकज से लौटने वाली बात किसी को नहीं बताई। बुधवार को मामला सामने आने पर इविवि प्रशासन में हड़कंप मच गया।
दिल्ली मरकज से लौटे इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर परिवार समेत क्वारंटीन, बात छुपाने पर मुकदमा दर्ज