दिल्ली में मिले कोरोना के 93 नए मरीज, सभी जमाती,

कोरोना वायरस संक्रमित 93 नए मरीज राजधानी में सामने आए हैं। ये सभी जमाती हैं। इन्हें निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकालने के बाद अलग-अलग क्वारंटीन केंद्रों पर रखा गया था। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 669 पहुंच चुकी है। अब तक 426 तब्लीगी जमाती संक्रमित मिल चुके हैं। 


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को मिले संक्रमित 93 जमाती पहले से ही क्वारंटीन केंद्रों पर रखे गए थे। इससे पहले तक दिल्ली में 576 संक्रमित मिले थे। विभाग के अनुसार, इन सभी को पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

अब 1051 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से 558 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 28 आईसीयू में और छह वेंटिलेटर पर हैं। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा, 847 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। 

अब तक दिल्ली से 9332 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 7879 की रिपोर्ट मिल चुकी है। दिल्ली के 11 जिलों में 20 क्वारंटीन केंद्रों पर 2968 लोग क्वारंटीन हैं। करीब 17,500 लोग अपने घर पर क्वारंटीन हैं।

उधर, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि सदर इलाकों में कोरोना वायरस के कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसलिए उस इलाके को सील कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 20 हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित किया गया है। इन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन इलाकों में किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है। 

इसके साथ ही अब राजधानी की सड़कों पर किसी को भी बिना मास्क पहने निकलने की अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के रोकथाम में थोड़ी मदद हो सकती है।

इसलिए सरकार ने यह तय किया है कि दिल्ली में घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनने आनिवार्य होगा। लोग कपड़े का मास्क भी पहन सकते हैं।