निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज के कारण पॉश डिफेंस कॉलोनी में रहने वाला व्यवसायी परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण है। तीनों साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
परिवार को संदेह है कि उन्हें अपने सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम से कोरोना हुआ है। मुस्तकीत मरकज में जमात के लिए जाता था। पुलिस ने मुस्तकीम के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। पुलिस ने एसडीएम को बुधवार सुबह सूचना दी थी। उनके आदेश के बाद ओखला में रहने वाले मुस्तकीम को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डिफेंस कॉलोनी के परिवार की लाजपत नगर में दुकान है। परिवार का कहना है कि वे घर से बाहर नहीं गए। सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम का उनके घर में आना-जाना था। वह रसोई में भी जाता था। उन्हें संदेह है कि मुस्तकीम से ही उन्हें कोरोना हुआ है।
परिवार की शिकायत पर डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने मुस्तकीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्तकीम निजामुद्दीन के मरकज से सीधा उनके घर जाता था। हालांकि वह लॉकडाउन के बाद से ही उनके घर नहीं जा रहा था।
डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने मुस्तकीम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई है, ताकि पता लग सके कि वह कब-कब जमात में गया था। डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी परिवार के अन्य सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया है। ओखला में रहने वाले मुस्तकीम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।