पूर्वी दिल्ली में मंदिर खोलकर पूजा, इमारत के मालिक पर एफआईआर

गांधी नगर स्थित राजगढ़ कॉलोनी में मंगलवार शाम मंदिर खोलकर पूजा चल रही थी। यहां भक्तों का तांता लगा था। सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई और लोग फरार हो गए। पुलिस ने मंदिर की इमारत के मालिक के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। उधर, देश के तमाम हिस्सों में लॉकडाउन के चलते लोग हनुमान जयंती पर घर से बाहर नहीं निकले। कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर भी बंद रहा।  


पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे मिली सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो गांधी नगर के मंदिर में श्रद्धालु पूजा-आरती कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस को इमारत का मालिक त्रिलोक शर्मा मिला। पुलिस अधिकारियों ने उससे सरकारी आदेश के उल्लंघन का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

जरूरतमंदों की मदद कर मनाई हनुमान जयंती
हनुमान जयंती के मौके पर लॉकडाउन के चलते लोग मंदिर तो नहीं जा सके, लेकिन घर के मंदिरों में ही संकटमोचन हनुमान की आराधना धूमधाम से की। हनुमान जयंती के मौके पर लोगों ने प्रसाद के रूप में जरूरतमंदों को भोजन खिला कर पुण्य कमाया। 

वहीं इस संकट में मदद करने वाले डाक्टर और पुलिसकर्मियों को भी धन्यवाद दिया गया। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को प्रसाद वितरित किया गया। लोगों ने घरों में ही सीमित सामग्री के बीच हवन यज्ञ भी किए। सिग्नेचर सत्वा ने दो हजार लोगों को नवकल्प फाउंडेशन के सहयोग से प्रसाद व खाना वितरित किया। वहीं सिविल डिफेंस को 6 क्विंटल चावल व 1 क्विंटल चीनी भी दी गई। 

सिग्नेचर सत्वा इंफ्रा के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के इस समय में हर किसी को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। इसी सोच के साथ उन्होंने कदम बढ़ाया।  डीएलएफ फेज-1 में भी पार्षद आरएस राठी के साथ मिलकर क्षेत्र में प्रसाद वितरित किया गया।