इससे पहले सोहना से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था। ऐसे में प्रशासन भी सोहना को सेफ जोन में मान रहा था। अब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ितों के सामने आने के बाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।
पुलिस-प्रशासन की तरफ से अब इनके संपर्क में रहे सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमाती कब और कितनी संख्या में आए, इसकी उन्हें कोई भनक भी नहीं लगी।
प्रशासन जुटा रहा संबंधियों की जानकारी