योगी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों के उन इलाकों को पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया है जो कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट बन गए हैं। मतलब इन इलाकों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। गौतमबुद्धनगर में ऐसे 22 इलाकों को चिह्नित किया गया है। जो कि बुधवार रात 12 बजे से पूरी तरह सील कर दिए गए हैं।
नोएडा के हॉट स्पॉट
सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, लोटस बाउलवर्ड सेक्टर 100, लॉजिक्स ब्लॉसम-पारस टियरा सेक्टर 137, वाजिदपुर गांव, एस गोल्फ शाइर सेक्टर 150, सेक्टर 27-28, जेपी विश टाउन सेक्टर 128, सेक्टर 44, सेक्टर 37, सेक्टर 22 चौड़ा गांव, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा।
ग्रेटर नोएडा
एल्फा वन, निराला ग्रीन सेक्टर दो, पतवारी गांव, एटीएस डोल्स जेटा-1, ओमीक्रॉन सेक्टर 3, महक रेजीडेंसी, अछेगा, स्टेलर एमआई ओमीक्रॉन-3, पॉम ओलंपिया गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16
गौतमबुद्ध नगर
गांव घोड़ी बछेड़ा, गांव विश्नोई-पोस्ट दुजाना दादरी